
परतावल, महराजगंज : परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11, स्वतंत्रता सेनानी नगर में हुई मूसलाधार बारिश से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। साधु मद्देशिया से लेकर अब्दुल्ला के घर तक का पूरा क्षेत्र बारिश के दिनों में जलमग्न हो जाता है।
नालियों पर अवैध कब्जे और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से हालात और बिगड़ गए हैं। जलभराव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और ब्लॉक रिसोर्स सेंटर तक आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी दिनेश मद्देशिया, कौशल्या देवी समेत कई लोगों ने बताया कि बारिश में सड़कें तालाब में बदल जाती हैं और गंदा पानी घरों में घुस आता है। वार्ड की निवासी कौशल्या देवी, दिनेश मद्देशिया, खदरू, पूनम, गुड़िया, आकाश, विनोद शर्मा, सिंदू मद्देशिया, दीपक मद्देशिया, मुन्री, नूरजहां और लतीफ मोहम्मद ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्देशिया ने बताया कि जल निकासी की जगह लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, वार्ड सभासद प्रतिनिधि कृष्णा महाजन ने जानकारी दी कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव पास हो चुका है और बारिश के बाद काम शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक