
Maharajganj: चिलचिलाती धूप से जहाँ आम जन जीवन अस्त व्यस्त है वही लोगों को पेय जल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या नगर पंचायत बृजमनगंज के चौक चैराहों पर है। जहां शीतल पेयजल व्यस्था न होने से राहगीर परेशान हाल है। लोगों को शुद्ध पानी खरीद कर पीना मजबूरी बन गया है।
बताते चले कि नगर पंचायत के मुख्य चौराहा स्टेशन रोड, डाकघर रोड, कोल्हुई तिराहे, धानी रोड़, सहजनवा बाबू रोड़ समेत अन्य जगहों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसके साथ नगर पंचायत के साथ ही राहगीर आर ओ का फिल्टर पानी पीने के लिए खरीदने को मजबूर है।
नगर पंचायत क्षेत्र में लगे अधिकांश इंडिया मार्का हैंड पंप खराब हैं या प्रदूषित पानी दे रहे हैं।वार्ड नम्बर 7 समेत अन्य जगहों पर जल नल का पानी भी लोगों को नहीं मिल रहा है।जिस लोगों बाजार करने या किसी कार्य से नगर पंचायत आ रहें हैं तो उन्हें खरीद कर पानी पीने को मजबूर है।
यह भी पढ़े:
झाँसी में कुदरती कहर : आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, महिला झुलसी
https://bhaskardigital.com/natural-disaster-in-jhansi-farmer-dies-lightning-woman-gets-burnt/
यह भी पढ़े : F-35 Fighter Jet : तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर ब्रिटिश नौसेना का F-35 फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई ये वजह
https://bhaskardigital.com/f-35-fighter-jet-british-emergency-landing-thiruvananthapuram-airport/










