Maharajganj : नदुआ बाजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर का वर्चुअल निरीक्षण, एनक्यूएएस प्रमाणीकरण की ओर बड़ा कदम

Chowk Bazaar, Maharajganj : मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के नदुआ बाजार स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) टीम द्वारा मंगलवार को वर्चुअल निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण केंद्र को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्रदान किए जाने की प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया।

निरीक्षण दल में एनक्यूएएस टीम के सदस्य डॉ. शेखरलाल प्रधान और डॉ. इस्माईल शेख शामिल रहे। टीम ने स्वास्थ्य केंद्र में संचालित सात प्रमुख पैकेजों का बिंदुवार अवलोकन किया। इनमें प्रसव पूर्व सेवाएं, नियमित टीकाकरण, टेली कंसल्टेशन, एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग, योग सहित समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, अभिलेखों के रखरखाव, संचालन व्यवस्था एवं सेवा वितरण प्रणाली की गहन समीक्षा की गई। टीम ने उपलब्ध व्यवस्थाओं का विस्तार से परीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर सीएचसी जगदौर के अधीक्षक डॉ. मनोज कुशवाहा, एचईओ उमेश शाही, फार्मासिस्ट विजय प्रताप सिंह, बीपीएम नवनीत उपाध्याय, बीसीपीएम अवनीश पटेल, सीएचओ भरत दयाल, एएनएम किरण यादव, नीदा एवं निखिल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त, उपकेंद्र से जुड़ी सभी आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां भी निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहीं और आवश्यक जानकारियां साझा कीं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशा जताई कि इस वर्चुअल निरीक्षण के माध्यम से आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नदुआ बाजार को शीघ्र ही एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र की जनता को और अधिक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें