Maharajganj : सांड के आतंक से ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन

भास्कर ब्यूरो

Sinduria, Maharajganj : विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार में सांढ की आतंक से ग्रामीणों का जीना दुभर हो गया है। सांढ को पकड़ कर गोसदन भेजनें की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे कन्हैया चौबे,हरी रौनियार, अर्जुन रौनीयार,फिरोज,संतोष, मंगरू,राधेश्याम,आशीष आदि ग्रामीणों का कहना है ग्राम सभा मे सांढ का आतंक है। ग्राम सभा से लेकर ब्लाक परिसर तक तीन सांढ आतंक मचा रखें है। जिस भी व्यक्ति को आते-जाते रास्ते में मिलने पर उठा कर पटक दे रहे है ,जिससे ग्राम के दर्जनों व्यक्ति घायल हो चुके है। उनके हमले से ग्राम सभा भागाटार निवासी देवता पांडेय का पैर टूट गया,लल्लन जायसवाल का कमर टूट गया है। साथ ही बहादुर ड्राइवर का हाथ टूट गया है। ग्राम सभा मिठौरा के हड़तोड़वा निवासी महेश गुप्ता को सड़क पर जानलेवा हमला किया, जिससे उनका एक पैर टूट गया। किसी तरह से ग्रामीणों के सहयोग से महेश को बचाया गया। ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुये तत्काल ग्राम सभा मे घूम रहे सांढो को पकड़ कर गोसदन भेजनें की मांग किया है।

इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर ने बताया कि ग्राम सचिव को को निर्देशित किया गया है जल्द ही सांढ को पकड़ कर गोसदन भेज ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें