
- नौतनवा के मधुबन नगर वार्ड के नागरिकों ने हाथों में कुदाल और फावड़ा लेकर खुद उठाई सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी
- अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का लगाया आरोप
- वार्ड के नागरिक बोले कीचड़ युक्त सड़क से मिले मुक्ति, जल्द से जल्द हो पक्की सड़क का निर्माण
महराजगंज: नगर पालिका क्षेत्र नौतनवा के मधुबन नगर वार्ड में मंगलवार की सुबह स्थानीय नागरिक हाथों में कुदाल और बेलचा लेकर अपने घर तक जाने वाली बदहाल कच्ची सड़क की मरम्मत करते दिखाई दिए। देखते ही देखते कई घरों की महिलाएं पुरुष और बच्चे सड़क को कीचड़ मुक्त बनाने के लिए मिट्टी पाटते नजर आए और सड़क को बराबर करते रहे।
इसके साथ ही वार्ड के नागरिकों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा। ग्रामीणों की सड़क मरम्मत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। श्रमदान के जरिए सड़क मरम्मत की इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। वहीं जिम्मेदार लोगों को कोश भी रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मधुबन नगर वार्ड में बाईपास के पश्चिमी छोर पर लगभग दो दर्जन परिवार अपना मकान बनाकर रह रहे हैं और बीते कई वर्षों से वहां के नागरिक प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर पक्की सड़क की मांग कर रहे थे। उनका का कहना है की कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के समय सड़क चलने लायक नहीं रह जाती। जगह-जगह पानी जमा होता है और कीचड़ से उनका चलना मुश्किल हो जाता है।
जिम्मेदार लोगों से कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। सड़क की मरम्मत कर रहे राम मूरत, सगीर कुरैशी, मोतीलाल, बिंदा देवी, पुष्पा देवी, अमीना खातून सहित दर्जनों नागरिकों का कहना था कि हम कहने को तो नगर पालिका क्षेत्र में रहते हैं लेकिन यहां गांव से भी बदतर स्थिति है। कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनकी सुनवाई नहीं करता। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द यहां पर पक्की सड़क का निर्माण हो जिससे आवागमन में उन्हें सुविधा मिल सके।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/