Maharajganj : संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा, पूछताछ जारी

Kolhui, Maharajganj : स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला वासियों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर जोगियाबारी पुलिस चौकी को सौंप दिया है, जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बीती रात ग्राम परसौना में एक युवक शैलेंद्र को तीन संदिग्ध युवकों द्वारा मारने-पीटने का मामला सामने आया है।

विगत एक हफ्ते से ड्रोन और चोरी की अफवाह क्षेत्र में शबाब पर है, जिससे आम जनमानस काफी परेशान है। इसी क्रम में ग्राम गुलरिहा के ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान, निवासी मड़ियाहू, लखनऊ बताया है। पुलिस अभी भी उससे पूछताछ में लगी है।

इसी क्रम में बीती रात ग्राम परसौना में एक युवक टहल रहा था। उसी बीच तीन संदिग्ध युवकों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। युवक के शोर मचाने पर तीनों संदिग्ध भाग खड़े हुए। शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। काफी खोजबीन की गई, परंतु संदिग्धों का कहीं अता-पता नहीं चल सका। जानकारी होने पर कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई।

इस संबंध में चौकी इंचार्ज जोगियाबारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुलरिहा कला के ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पूछताछ में युवक अपना नाम सलमान, निवासी मड़ियाहू, लखनऊ बता रहा है। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।

वहीं, परसौना के मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें