
परतावल, महराजगंज: परतावल ब्लॉक के ग्रामसभा महम्मदा में मंगलवार को कोटेदार उदयभान कनौजिया की मनमानी और अनियमितताओं के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, कोटेदार उदयभान कनौजिया के घर के सामने जुट गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोटेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन से कठोर कदम उठाने की अपील की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार लंबे समय से अंगूठा लगवाकर ई-पॉस मशीन पर उपस्थिति तो दर्ज कराता है, लेकिन महीनों तक राशन नहीं देता। वहीं, जब राशन मिलता भी है तो उसमें घटतौली की शिकायत आम रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि पाँच यूनिट की जगह केवल चार यूनिट राशन दिया जाता है। विरोध करने पर कोटेदार द्वारा धमकाने और अभद्र भाषा प्रयोग करने की भी शिकायत की गई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कोटेदार की तत्काल जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आगे से कोई भी लाभार्थियों के हक पर डाका न डाल सके। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत