Maharajganj : ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ग्राम सचिवों का धरना, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Ghugli, Maharajganj : ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के बैनर तले ग्राम सचिवों ने शुक्रवार को ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

इस अवसर पर सचिवों ने खंड विकास अधिकारी राजकुमार को अपने मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा और शासन से शीघ्र समाधान की मांग की। सचिवों ने एक स्वर में कहा कि ऑनलाइन हाजिरी किसी भी दशा में उचित नहीं है। यह सिर्फ सचिवों का उत्पीड़न करने वाला निर्णय है।

सचिवों ने कहा कि सरकार अपने इस निर्णय को अनिवार्य रूप से वापस ले। यह कत्तई न्यायसंगत नहीं है और सचिवों के कार्य को देखते हुए उनके अनुकूल भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ग्राम सचिवों से जो गैर-विभागीय कार्य करवा रही है, वह किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है। सरकार को ऑनलाइन हाजिरी और गैर-विभागीय कार्य कराए जाने के अपने निर्णय को वापस लेना चाहिए, अन्यथा आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अवनीश वर्मा, मोहम्मद खालिद, ऋषिकेश यादव, रामकिशोर वर्मा, बृजेंद्र कपिल श्रीवास्तव, रोशनी सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार, दीप्ति जायसवाल, अभिषेक मणि त्रिपाठी, विपिन कन्नौजिया, नागेंद्र पांडेय एवं रंगपाल चौधरी भी ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में धरनारत होकर अपनी मांगों को लेकर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें