महराजगंज में मलाईदार गांवों के लिए करोड़ों का खेल! किसी के पास 10 तो किसी को मिला एक गांव

भास्कर ब्यूरो

  • महराजगंज में मलाईदार गांवों के लिए चल रहा बड़ा खेल
  • वित्तीय वर्ष का मार्च ग्राम सचिव व ग्राम प्रधानों के लिए बना गले की फांस
  • 60 ग्राम पंचायतों में केवल 12 सेक्रेटरी चला रहें करोड़ों की योजना
  • किसी ग्राम सचिव के पास 10 तो किसी के पास केवल एक गांव

महराजगंज : वित्तीय वर्ष के मार्च महीने के आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। सूत्रों के अनुसार, गांव के राजनीतिक नब्ज को भली-भांति जानने वालों का अनुमान है कि इस महीने में करोड़ों रुपये बिना कार्य किए ही निपटाए जाने की तैयारी है। इसकी वजह यह है कि महराजगंज ब्लॉक के 60 गांवों की बागडोर महज 12 सचिवों के हाथ में है, जिसके चलते मलाईदार गांवों को लेकर सचिवों के बीच जोर आजमाईश का खेल जारी है। हर कोई यह प्रयास कर रहा है कि मार्च महीने में कराए गए कार्य का भुगतान आसानी से हो सके।

हालांकि, सूत्रों के अनुसार, इन गांवों में सरकार द्वारा संचालित योजनाएं दम तोड़ चुकी हैं। बजबजाती नालियां, टूटी इंटरलॉकिंग, बिखरी सड़कों पर कूड़ा कर्कट के अंबार इस उदासीनता की गवाही दे रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन की योजना पूरी तरह से अंधकार में है। सदर ब्लॉक के गांवों की स्थिति देखने के लिए वहां जाइए, क्योंकि केवल कागजों में विकास के घोड़े दौड़ाए गए हैं। सबसे खराब स्थिति कूड़ा निस्तारण केंद्र की है। साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है। गांव पंचायतों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। पड़ताल में गांव सभा के आवंटन में अजीब स्थिति सामने आई है। किसी गांव सचिव को दस गांव मिले हैं, तो किसी को केवल दो गांव ही मिले हैं। खासकर मलाईदार गांवों को लेकर संघर्ष जारी है। गांव सचिवों ने बताया कि यहां पहुंचने वालों की सुनी जाती है।

इन सचिवों को मिली है विकास कार्यों की जिम्मेदारी

रंजय गौड़ को पिपरा रसुलपुर क्लस्टर में पिपरा रसुलपुर, पकड़ी नौनिया, कांध और गौनरिया बाबू क्लस्टर में गौनरिया बाबू, सिसवा बाबू, रामपुर, सवना और सवरेजी गांव मिले हैं। मनोज कुमार गुप्ता को बासपार बैजौली क्लस्टर में बासपार बैजौली, नटवा, सेमरा राजा, दरौली, अगया भिसवा गांव का आवंटन किया गया है। साकेत बिहारी पटेल को परासखाड़ क्लस्टर में परासखाड़, बड़हरा राजा, विजयपुर बेलवा काजी दिया गया है। गांव सचिव सुनिल कुमार पटेल को खेमपीपरा क्लस्टर में खेमपीपरा, बैलिया, मटिहनिया चौधरी और बभनौली गांव की जिम्मेदारी दी गई है। सुमन गुप्ता को रामपुर बुजुर्ग क्लस्टर में बैजनाथ पुर कला, सिसवनिया, सोनरा रामपुर बुजुर्ग का आवंटन किया गया है। रामपाल यादव को कटहरा क्लस्टर में कटहरा खास, लखिया थरुआ, करमहा, सतभरिया गांव मिले हैं। चंद्रप्रकाश गुप्ता को बागापार क्लस्टर में बागापार की जिम्मेदारी दी गई है।

राजेश कुमार को बड़हरा रानी क्लस्टर में अहमदपुर, जंगल फरजदंली, बड़हरा रानी, सरडिहा और केवलापुर खुर्द क्लस्टर में केवलापुर खुर्द, बरगदवा राजा, सलामतगढ़ गांवों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मांडवी सिंह को नेता सुरहुरवा क्लस्टर में दुबौली, नेता सुरहुरवा, कोटा मुकुंदपुर और रूधौली भावचक क्लस्टर में रमहौली, सिसवा अमहवा, रूधौली भावचक, रूद्रापुर गांव दिए गए हैं। सुनिता केसरी को सिसवा राजा क्लस्टर में इमिलिया, सिसवा, राजा, कृतपिपरा, पकड़ी खुर्द, गिदहा और महदेवा क्लस्टर में बड़हरा सिसवा, महदेवा बरवा फहिम, सिंहपुर की जिम्मेदारी दी गई है। गांव सचिव रितु पटेल को चेहरी क्लस्टर में चेहरी, गोपी प्रियंका पटेल को खुटहा क्लस्टर में खुटहा, मुडिला, सराय खुटहा में विकास कार्य कराने का जिम्मा सौंपा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें