Maharajganj : सागवान के अवैध कटान का वीडियो वायरल, वन विभाग पर उठे सवाल

भास्कर ब्यूरो

Nichlaul,Maharajganj : निचलौल क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां माधवलिया रेंज में सागवान के पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जहां सिर्फ 9 पेड़ों के कटान का परमिट जारी किया गया था, वहीं लगभग 32 पेड़ काट दिए गए हैं। यह मामला सिर्फ पर्यावरणीय नुकसान का नहीं, बल्कि वन विभाग की संभावित मिलीभगत का भी संकेत देता है।ठेकेदारों के अनुसार, विभाग ने केवल 9 पेड़ों के कटान की अनुमति दी थी, जबकि लगभग 32 पेड़ अवैध रूप से काटे गए।

इन पेड़ों की जड़ें पत्ते से ढक कर रखा गया था जो ज़मीन में दिखाई दे रही हैं,पूरा मामला वायरल वीडियो में कैमरे में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हैं। यह सवाल उठना तो स्वाभाविक है कि इतनी बड़ी संख्या में पेड़ कटने की जानकारी वन विभाग को भी नहीं हुई? क्या यह केवल लापरवाही है, या फिर कोई गहरी सांठगांठ? लेकिन वायरल वीडियो में जमीनी पड़ताल में साफ दिखाई दे रहा है कि कटे हुए पेड़ों की लकड़ी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर छिपाकर रखी गई है जब इस संबंध में माधवलिया रेंजर अजीत कुमार भास्कर ने बताया कि परमिट 9 पेड़ो के कटान की जगह उससे 32 पेड़ काटी गई अवैध पेड़ो के कटान को अपने कब्जे में लेकर कोहड़वल एक ठेकी पर सुरक्षित रख दिया गया है अवैध काटन किए गए आरोपी ठेकेदार फरार चल रहा है उसके ऊपर कार्यवाही कर दी गई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें