
परतावल नगर, महाराजगंज। नगर पंचायत परतावल में शुक्रवार रात को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर शिकंजा कसते हुए कड़ी कार्रवाई की।

चेकिंग में कई वाहनों का चालान किया गया, जिससे करीब दस हजार रुपये राजस्व की वसूली हुई। पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, कागजातों की कमी और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को विशेष रूप से निशाने पर लिया।
एसआई शुभम् चौबे ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कराना पुलिस की प्राथमिकता है। लोगों को सुरक्षित और अनुशासित यातायात के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अभियान के दौरान परतावल चौकी एसआई शुभम् चौबे, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, मनोहर का0 विनय गौड़ मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्पशूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली में छिपा हुआ था सवा लाख का इनामी रवि