Maharajganj : यूरिया की तस्करी का पर्दाफाश, युवक गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

  • कोल्हुई पुलिस की बड़ी कामयाबी, 100 बोरी यूरिया बरामद किया

Maharajganj : भारत नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना कोल्हुई पुलिस ने 18 नवंबर 2025 की रात 8:15 बजे जोगियाबारी के पास चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक से 100 बोरी यूरिया खाद बरामद कर तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।उप निरीक्षक हौसिला प्रसाद अपनी टीम के साथ नियमित गश्त और चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान संदिग्ध रूप से आ रहा आइसर मिनी ट्रक को रोका गया। तलाशी में पाया गया कि ट्रक में 100 बोरी यूरिया खाद लदी हुई थी। माल नेपाल में अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान शेषमन गौतम पुत्र कमलेश निवासी ग्राम नौनिया, थाना सौनौली, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है।पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बरामद माल और अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए कस्टम नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भारत नेपाल सीमा पर यूरिया सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस निरंतर सक्रिय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लग सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें