महराजगंज : यूरिया खाद के लिए हाहाकार बीस हजार की आबादी पर मात्र 350 बोरी यूरिया

महराजगंज : तराई क्षेत्र में बारिश के बाद धान व गन्ने की फसलों के लिए यूरिया खाद की आवश्यकता बढ़ गई है। लेकिन सहकारी समितियों व निजी दुकानों पर यूरिया खाद की उपलब्धता न होने के कारण किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। अन्नदाता सुबह से लेकर शाम तक समितियों में लाइन में खड़े रहकर खाद पाने का इंतजार करते हैं।

किसानों ने बताया कि सचिव की मनमानी के कारण उन्हें यूरिया की किल्लत से निजात नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। सहकारी समिति कौवापुर क्षेत्र में 50 से अधिक ग्राम पंचायतें आती हैं, जिनमें बीस हजार किसानों के सापेक्ष समितियों पर मात्र 350 बोरी यूरिया उपलब्ध है। इसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

किसान पवन कुमार, संतोष, सूर्यभान, राजकुमार, स्वामीनाथ आदि ने जिलाधिकारी से समितियों व निजी दुकानों पर यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल