Maharajganj : विश्वनाथपुर में कच्ची सड़क से ग्रामीणों का आवागमन हुआ मुश्किल

Maharajganj : घुघली क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में पीडब्ल्यूडी रोड से रंगीला चौराहा तक सड़क कच्ची और ऊबड़-खाबड़ होने के कारण ग्रामीण लंबे समय से आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

सबसे बड़ी समस्या यह है कि गांव के पूर्व माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोज़ाना पढ़ाई करने आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्षा के दिनों में तो विद्यालय का आवागमन और भी मुश्किल हो जाता है। अक्सर बच्चे कच्ची सड़क में फिसलकर कीचड़ में गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं।

हालांकि इस महत्वपूर्ण सड़क को पिच कराने के लिए ग्रामीण बार-बार आवाज उठा चुके हैं, इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों ने अब तक इस समस्या का संज्ञान नहीं लिया।

गांव के निवासी और देवी माता मंदिर के पुजारी नंदलाल साधु ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र पिच मार्ग का निर्माण कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें