
भास्कर ब्यूरो
Nichlaul, Maharajganj : ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरवलिया स्थित एक दुकान में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह तब हुई जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा।पीड़ित शाकिर अली पुत्र मोहर्रम अंसारी, निवासी भरवलिया नौका टोला, ने बताया कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर लगभग दो दर्जन बॉक्स और दो बोरी मटेरियल चुरा लिया है।
चोरी हुए सामान की कीमत हजारों में आंकी जा रही है।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है।