
परतावल नगर, महराजगंज : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी रविवार की दोपहर परतावल क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके उपरांत श्री चौधरी दोपहर करीब 12 बजे परतावल बाजार स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज के रिटायर्ड अध्यापक हीरा पांडे निवासी इमलिया के निधन पर उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम सभी लोग आपके साथ हैं। कहीं कोई दिक्कत हो तो मेरा दरवाजा आपके लिए हमेशा खुला है।
इसके बाद वह पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के परतावल बाजार स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खाद की किल्लत का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में जीएसटी घटाने की दिशा में काम कर रही है, जिससे बड़े पैमाने पर किसानों को राहत मिलेगी।
सोनकटिया ग्राम प्रधान लालजी चौधरी के कार्यालय में वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर पार्टी हित में दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात वे राजपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क का उद्घाटन किया और पौधारोपण भी किया।
सुमेरगढ़ पहुंचे वित्त मंत्री ने स्वामी विवेकानंद स्कूल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री पनियरा और मुजरी के लिए प्रस्थान कर गए।
इस मौके पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष जनार्दन सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्देशिया, अशोक यादव, शुभलक्ष्मी सिंह, अंगद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि नंदू दुबे, सुरेंद्र पटेल, राम सिंह, गोरखनाथ दुबे, डॉ. जय गोविंद सिंह, शिवम यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार