
Maharajganj: परतावल बाजार में बृहस्पतिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क के किनारे पड़ा देखा। सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह अपने स्टाफ़ के साथ मौके पर पहुँचे और पुरी टीम जांच में जुट गई। मृतक की पहचान बच्चू शर्मा पुत्र सुन्दर शर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी बरवा खास थाना कप्तानगंज के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। परिवार के लोगो का कहना है की सुबह ही घर से पूजा पाठ करने के बाद रिश्तेदारी में बरछा के लिए जा रहे थे की अचानक क्या हो गया,कुछ समझ मे नहीं आ रहा है? बच्चू शर्मा के तीन लड़के है जिनमें से दो की शादी कर चुके है और अभी एक की शादी नहीं कर पाए थे की अचानक इतनी बड़ी घटना हो गई। परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
Also Read : https://bhaskardigital.com/jhansi-the-bride-arrived-for-the-exam/