
Maharajganj : नगर पंचायत बृजमनगंज के महात्मा गांधी नगर वार्ड में नगरोदय योजना के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 35 कमरों के व्यावसायिक मार्केट के निर्माण हेतु रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने भूमि पूजन किया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष ने परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष का आभार जताया। राकेश जायसवाल ने कहा कि इस मार्केट के निर्माण से स्थानीय व्यापारियों को अपने व्यवसाय को विस्तार देने का अवसर मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बृजमनगंज के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। यह मार्केट उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, झीनक विश्वकर्मा, सुरेंद्र जायसवाल, बुद्धिराम, झीनक चौधरी, असफाक अहमद, मुन्नू दूबे, मुन्नू वर्मा, सत्येंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग
अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया