
Brijmanganj, Maharajganj : नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित राम बक्स में सोमवार को नारी सशक्तिकरण मिशन शक्ति 5.0 के तहत दसवीं की छात्रा कीर्ति चौहान को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की मेधावी छात्रा को प्रधानाचार्या की शपथ दिलाई गई।
प्रधानाचार्या की शपथ लेने के बाद कीर्ति चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए अनुशासन, ईमानदारी से परिश्रम, सही समय का उपयोग, विद्यालय की स्वच्छता, समय का पालन और अध्ययन पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को देश के महापुरुषों को याद दिलाया और कहा कि हमें सफलता प्राप्त करने के लिए उनके आदर्शों पर चलना होगा। इसके बाद उन्होंने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया और शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली। सभी शिक्षकों ने प्रधानाचार्या कीर्ति चौहान की क्षमता की प्रशंसा की।
इस अवसर पर सुभाष यादव, ओम प्रकाश यादव, दयानंद मिश्र, संत कुमार राय, शैलेश कुमार, आकाश कुमार यादव, दुर्गेश कुमार मौर्य, आकाश कुमार चौरसिया, दुर्गेश कुमार यादव, महमूद आलम, अफजल खान, पूनम चौरसिया, सुनीता जायसवाल, सिंधु गुप्ता, शमीमा, शिवानी और ममता मौर्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान