महराजगंज : सोनौली राट्रीय राजमार्ग का निर्माणाधीन ब्रिज गिरा, आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर में रेलवे लाइन पर निर्माणधीन ओवर ब्रिज का एक हिस्सा बीती रात ढह गया। जिससे ओवरब्रिज के ऊपर काम कर रहे लगभग आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर सोनौली राजमार्ग चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें गोरखपुर नौतनवा रेलवे लाइन पर एक नए ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। बीती रात ओवर ब्रिज के ऊपरी हिस्से में कुछ मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे तभी अचानक ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में ऊपरी हिस्से में काम कर रहे मजदूर भी आ गए और लगभग आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तत्काल फरेंदा सीएचसी बनकटी अस्पताल ले जाया गया जहां से 7 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

वहीं, डाक्टर सर्वेश प्रताप सिंह ने बताया की देर रात 7 मजदूर बनकटी से आए थे, जो घायल थे। जिसमें 2 की हालत गम्भीर थी इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना को यूपी के सीएम संज्ञान में लेकर घायलों को बेहतर उपचार की बात कही है।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब पीएनसी द्वारा कई अनुभवी इन्जीनियर द्वारा उसका जांच किया जाता है तो ऐसे लापरवाही कैसे हो सकती है? क्या एअर कन्डिसन में बैठे अधिकारीयों को मजदूरों की चिन्ता नही है। अब देखना यह होगा की पीएनसी के लापरवाह अधिकारी पर क्या कार्रवाई होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे