
- पुरैना खंडी चौरा के पास हुआ दर्दनाक सड़क दुर्घटना
Maharajganj: शिकारपुर मार्ग पर पुरैना खंडी चौरा के निकट गुरुवार को दोपहर सवा बारह बजे खेत से सड़क पर अचानक आ पहुंची दो नीलगायों से टकराकर बाइक सवार दो नवयुवकों की मौत हो गई। बाइक चालक घुघली से शिकारपुर की ओर जा रहे थे।
बाइक सवार दोनों युवक पुरैना खंडी चौराहे से शिकारपुर मार्ग तकरीबन 500 मीटर की दूरी तय कर जाए थे कि इसी बीच दो नीलगाय अचानक खेत से निकल कर सड़क पर आ गईं, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक नीलगाय से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम के तत्काल घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह पुलिस फोर्स के साथ घायल युवकों को एम्बुलेंस के जरिए जिला इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजवा दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर 8 निवासी अभिषेक यादव पुत्र प्रभु यादव एवं नितेश यादव पुत्र रमेश यादव के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाऊस में रखवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/