महराजगंज : दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, तीन की हालत नाजुक

[ फाइल फोटो ]

महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल चिउटहा मार्ग पर शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार की अधिक स्पीड थीं। अचानक हुए आमने-सामने टकराने से हादसा हुआ। हादसे में मनवा (55) निवासी सेमरी थाना से सिन्दुरिया और मोहर्रम अली (50) की मौत हो गई, वहीं सलामत,सिंटू शनि गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची गई।घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें