महराजगंज : अर्टिगा और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

भास्कर ब्यूरो

परतावल,महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहियां खुर्द में गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम लगभग 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक अर्टिगा कार और एक ट्रॉली ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के तूरा बाजार भगवानपुर निवासी ड्राइवर अलीम (पुत्र सुकुरुल्लाह खान) उम्र 55 वर्ष और तूरा बाजार भगवानपुर निवासी गोबरी (पुत्र बगेदु, उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अर्टिगा कार (नंबर यूपी 53 ईएम 1376) गोरखपुर जिले के कैथवलिया से महराजगंज के शिकारपुर के पास पड़री बाजार जा रही थी। कार में सवार लोग एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। बसहियां खुर्द के पास उनकी कार की टक्कर एक ट्रॉली ट्रैक्टर से हो गई।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रहे अलीम और आगे की सीट पर बैठे गोबरी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी और कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर अलीम को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। CHC परतावल के डॉक्टर अमित कुमार ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
इस हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घायलों की पहचान गोबरी कन्नौजिया (50), अंकित (18), अभिजीत (14), अलीम खान (55) और गोबरी (50, पुत्र बदरु) के रूप में हुई है।

मृतक ड्राइवर अलीम के पिता सुकुरुल्लाह खान ने बताया कि उनके बेटे समेत सात लोग बारात में जा रहे थे, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गए और ड्राइवर सहित दो की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अनुनय झा, व पुलिस सोमेंद्र मिणा द्वारा घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया व हर संभव मदद हेतु का आश्वस्त किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे