
Nichlaul, Maharajganj : नगर पंचायत निचलौल की टीम बुधवार को अवैध रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंची तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि मारवाड़ी मोहल्ला निवासी दो भाइयों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से अभद्रता की तथा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम, नायब तहसीलदार निचलौल, राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह, लेखपाल भारतेन्दु मिश्र, अवधेश सिंह तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी। टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू करने लगी, तभी शैलेश पुत्र रामवृक्ष निवासी मारवाड़ी मोहल्ला ने विरोध करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि शैलेश ने अपने भाई राकेश पुत्र रामवृक्ष को फोन कर बुलाया, जिसने फोन पर ही टीम को गालियां दीं और धमकियां दीं।
अधिशासी अधिकारी के अनुसार, दोनों भाइयों ने पहले भी खेल मैदान में कटरेन डालकर कब्जा किया था और सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया था। इस घटना के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने पूरे प्रकरण की सूचना थाना निचलौल को दी।
निचलौल थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि अधिशासी अधिकारी विकास कुमार की तहरीर पर आरोपित शैलेश व राकेश पुत्रगण रामवृक्ष के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त
Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार