
पनियरा, महराजगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहद्दीपुर निवासी शैलेश मौर्या ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपने छोटे भाई अजय मौर्या के साथ शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे मोटरसाइकिल से पनियरा की तरफ जन्माष्टमी देखने जा रहा था। इसी दौरान मुजुरी पनियरा मार्ग पर स्थित डिगुरी बगीचे के पास एक चारपहिया वाहन से कुछ युवक पहले से खड़े थे।
बाइक सवार भाइयों को रोककर युवकों ने पेट्रोल मांगा। इंकार करने पर वे नाराज हो गए और चाकू निकालकर अजय मौर्या के शरीर पर कई जगह वार कर दिए। इस दौरान युवकों ने मोबाइल, चैन समेत अन्य सामान भी छीन लिया। हमले में दोनों सगे भाई घायल हो गए।
घटना की सूचना घायल युवक के भाई ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच कर मामले की हकीकत पता की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव