महराजगंज : मीटिंग को जा रही दो आशा बहुएं सड़क दुर्घटना में घायल, जिला अस्पताल रेफर

  • एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया

बृजमनगंज,महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मटिहनवा के टोला गोलसागर की रहने वाली दो आशा बहुएं कौशल्या देवी 45 वर्ष और आशा गुप्ता 42 वर्ष मीटिंग अटेंड करने के लिए मंगलवार की दोपहर में सीएससी बृजमनगंज जा रही थी कि रास्ते में ब्लॉक मुख्यालय बृजमनगंज के पास मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार ठोकर मारकर फरार हो गया।

जिसमें दोनों आशाएं घायल हो गईं।लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य के बाद कौशल्या देवी को गंभीर चोट आने के कारण उसे सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे