महराजगंज : पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में निकाली गई श्रद्धांजलि रैली

कोल्हुई, महराजगंज। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता…” सड़कों पर उतरीं उपनगर कोल्हुई क्षेत्र के आम जनमानस द्वारा श्रद्धांजलि रैली निकाला गया।जिस में आतंकवाद पर करारा प्रहार करते हुए इसे देश के लिए एक अभिशाप बताया गया। जिसे समूल नष्ट करने की जरूरत है। इस में हर समुदाय ले लोग शामिल होकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश किए।

इस अवसर पर केशौली ग्राम प्रधान प्रभाकर दूबे ने कहा इतनी बड़ी वारदात हो गई । देश की खुफिया तंत्र क्या कर रही है ? बेकसूर पर्यटकों को गोली से भून दिया जाता है दो घंटे तक न तो एंबुलेंस पहुंचता है और न ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स पहुंचती है। इस पर गहनता से विचार करना होगा।

भाई उपेंद्र सिंह ने कहा निर्दोष पर्यटकों को मारने वालों के खिलाफ चाहे वह कश्मीर के हों या पाकिस्तान के हों उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। ये आतंकवादी भारत में हिंदू मुस्लिम के नाम पर गृह युद्ध करवाना चाहते थे।पूर्व प्रधान सुरेन्द्र नाथ शुक्ल ने कहा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही हो।इस में समूचा भारत एक साथ है।

इस मौके पर राम मिलन जायसवाल दीपक पाण्डेय, शाकिर अली समेत दर्जनों हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग सम्मिलित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल