महराजगंज : पहलगाम हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, परतावल में निकाला गया कैंडल मार्च

परतावल, महराजगंज । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगो को श्रद्धांजलि देने के लिए बृहस्पतिवार की शाम को परतावल चौराहे पर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च पूर्व जिलापंचायत सदस्य काशी नाथ सिंह की अगुवाई में किया गया।

जिसमे उन्होंने कहा की मै सरकार से इस तरह के आतंकवादियों को मिट्टी मे मिलाने का आग्रह करता हूँ।इस कैंडल मार्च मे ओसियर यादव, संजय जायसवाल, रविंद्र गुप्ता, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र, व्यापारी एवं समाजसेवी शामिल हुए।

कैंडल मार्च की शुरुआत परतावल चौराहे से होती हुई, जो मुख्य बाज़ार होते हुए पुनः परतावल चौराहे तक पहुँची।मार्च के अंत में दो मिनट का मौन रखकर लोगो को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। आयोजन में युवाओं की भारी भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि देशभक्ति की भावना आज भी जन-जन के मन में जीवित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई