Maharajganj : ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में युवक की दर्दनाक मौत, सिरसिया गांव में मचा हड़कंप

Shyamdeurawan, Maharajganj : श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल–पनियरा मार्ग पर मलमलिया उर्फ सिरसिया गांव के पास मंगलवार की शाम लगभग चार बजे ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया मृतक के सिर पर चढ़ गया, जिससे सिर पूरी तरह छत-विछत हो गया। यही कारण है कि मृतक की पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।


चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें