Maharajganj : गूलर का पेड़ गिरने से घंटों बाधित रहा आवागमन

  • जंगल के किनारे सूखे पेड़ दे रहे हादसों को दावत

Maharajganj : फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग के समय माता मंदिर के पास जंगल के किनारे एक पेड़ अचानक गिरकर ज़मीन पर आ गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार सोमवार को भोर में बारिश के बीच एक गूलर का पेड़ सड़क पर गिर गया। इस दौरान काफ़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। पेड़ गिरने से करीब 3 से 4 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। लोगों को आवागमन में काफ़ी दुश्वारियां हुईं। हालांकि मौके पर पहुँचे वनकर्मियों ने पेड़ हटवाकर यातायात बहाल करवाया।

बताते चलें कि फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग के किनारे के दोनों तरफ कई पेड़ सूख व खराब हो चुके हैं, जो हादसों को खुला न्योता दे रहे हैं। समय रहते इन पेड़ों को नहीं हटवाया गया तो तेज़ हवा व बारिश की वजह से किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें