
Maharajganj : पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा महराजगंज–फरेंदा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच–730) पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे एवं रोड पर खड़े भारी वाहनों को हटवाया गया तथा वाहन चालकों को घने कोहरे के दौरान सड़क पर वाहन खड़ा न करने के लिए जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने वाहन चालकों को निर्देशित किया कि वे अपने वाहनों में फॉग लाइट एवं रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाकर चलें, ताकि कोहरे में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही चालकों को सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए वाहन चलाने की अपील की गई।
अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और कोहरे के दौरान विशेष सतर्कता बरतें, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।











