Maharajganj : अधूरी नाली से व्यापारी बेहाल, लाखों का माल पानी में डूबा

Thuthibari, Maharajganj : कस्बे के मुख्य बाजार में एनएच सड़क किनारे निर्माणाधीन नाली का काम अधूरा छोड़ देने और लगातार बारिश के कारण नाली निकासी न होने से कई दुकानों में गंदा पानी घुस गया। पानी भरने से किराना, मछली और अन्य दुकानों में रखा माल पानी में डूब गया। व्यापारियों का कहना है कि अगर नाली समय से बनकर तैयार होती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।

कस्बे के व्यापारी भवन प्रसाद निगम और गौरव ने बताया कि किराना स्टोर में सोयाबीन, मैदा, आटा, चीनी, नमक, दाल, बेसन, चावल, साबुन और सर्फ जैसे सामान भीगकर खराब हो गए। दोनों दुकानदारों का अनुमान है कि उनका नुकसान लाखों रुपये का हुआ है। पकली मंडी में मछली कारोबारी शिवशरण की दुकान में रखी सूखी मछली पूरी तरह पानी में डूबकर सड़ गई। वहीं, जय अंबे टेंडर्स के मालिक दिनेश रौनियार ने बताया कि उनके गोदाम में रखी हाइड्रोलिक मोटर और अन्य उपकरण पानी में डूबने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ।

व्यापारियों ने ठेकेदार और जिम्मेदार विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि महीनों से नाली निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे बारिश का पानी सीधे दुकानों में घुस गया। घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द नाली का काम पूरा कर जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई, तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्राम प्रधान अजय उर्फ अजीत कुमार ने बताया कि लगातार दो दिनों की बारिश से व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एनएच किनारे बन रहे नाली निर्माण के ठेकेदार की घोर लापरवाही का परिणाम है।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें