
पनियरा,महराजगंज : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत व्यापारी मण्डल पनियरा के अध्यक्ष दिलीप कसौधन के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारियों ने ईओ पनियरा अवनीश यादव को एक ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत में विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की मांग की।
संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से कहा गया कि सफाई का शुल्क केवल व्यापारियों से न लिया जाए, यदि लेना आवश्यक हो तो सभी वार्डों से लिया जाए। शिव मंदिर के पास कूड़ा इकट्ठा न किया जाए। नगर पंचायत की सभी स्ट्रीट हाई मास्ट लाइटें ठीक कराई जाएं। हाल ही में हुई सड़क की दोनों पटरियों पर इंटरलॉकिंग धंस गई है, इसे संज्ञान में लेकर जल्द ठीक कराया जाए। गृह कर में अनियमितता हुई है, उसका सर्वे पुनः कराया जाए। तमाम स्थानों पर नालियां जाम हैं, जिससे पानी सड़क पर भर जाता है; नालियों की सफाई कराई जाए। कुल मिलाकर आठ मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई।
इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार संघ के अध्यक्ष दिलीप कसौधन के अलावा अजय जायसवाल, अमित जायसवाल, अशोक जायसवाल, मनोज कसौधन, ओमप्रकाश कन्नौजिया, राकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनिल मद्देशिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश