
चौक बाजार, महराजगंज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चौक बाजार के नगर अध्यक्ष इंद्रजीत जायसवाल के नेतृत्व में सोमवार को देर शाम पहलगाम नरसंहार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन व कैंडल जलाकर मृत लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिसमें दर्जनों युवाओं सहित व्यापार मंडल के लोग शामिल रहे।
आक्रोश रैली गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर चौक बाजार के महराजगंज मार्ग पर बाबा गम्भीर नाथ चौराहे पर जाकर खड़ी हो गई।उपस्थित लोगों ने एक स्वर में पाकिस्तान मुर्दाबाद ,आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा बुलंद करते हुए कैंडल जलाकर पहलगाम नरसंहार में मरे लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
भारत सरकार से मृत आत्माओं को न्याय दिलाने की मांग किया।इस अवसर पर बृजभूषण विश्वकर्मा,संदीप कुमार,मुन्ना,संजय,बाके बिहारी,ईश्वर,किशन,सत्यम, अशोक,आशीष साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।