
Maharajganj: स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान हुई मौत का मामला तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजनों ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए कुछ लोगों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
लालपुर गांव निवासी हबीब (30) एक प्लॉट पर ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य करता था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार को प्लॉट मालिक उसे वाहन से घर छोड़ गया और कहा कि हबीब को अचानक लकवा (फालिज) का दौरा पड़ा है। हबीब की बिगड़ती हालत देख परिजनों ने तत्काल उसे बनकटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान शनिवार को हबीब की मौत हो गई। परिजनों ने सामान्य मौत मानने से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि हबीब के शरीर पर चोट के निशान थे। यह स्पष्ट रूप से मारपीट का मामला है। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने मामला को गंभीर मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोल्हुई पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
इधर घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने एहतियातन गांव में निगरानी बढ़ा दी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया ग्रामीणों की मांग पर मामला संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/