महराजगंज : तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायालय के सुपुर्द किया गया

महराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा गांव में गुरुवार रात पुरानी रंजिश को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने रामचंदर मौर्य के घर में घुसकर बुरी तरह पिटाई कर दी। हमलावरों ने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा। हमले में रामचंदर मौर्य को सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुरानी रंजिश में हुई इस मारपीट की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। घायल के पुत्र सूरज मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने कलाऊ, पिंटू, रिंकू, सुनील, छोटेलाल और तीन से चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2), 191(3), 109, 333, 352, 351(3), 117(2) और 115(2) में दर्ज किया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत