
Paniara, Maharajganj : नगर पंचायत पनियरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान मां दुर्गा की मूर्ति को ले जाते समय हाई टेंशन तार छू जाने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पनियरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
मौके पर घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना पाते ही एसडीएम जितेन्द्र कुमार सिंह और सीओ जय प्रकाश तिवारी भी पनियरा स्थित अस्पताल पहुंचे और घायलों की हालचाल जानी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत पनियरा के धंग्रहवा वार्ड नंबर 5, कबीरनगर में स्थित मूर्ति को ट्राली पर लेकर भक्त विसर्जन स्थल की ओर जा रहे थे। रजौड़ा तिराहे के पास 11,000 वोल्ट के हाई टेंशन तार मूर्ति से टच हो गए, जिससे शत्रुधन राह पुत्र लालू 28 वर्ष, निकलेश पुत्र उपेन्द्र 30 वर्ष और अमित पुत्र सबेरु 8 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में से शत्रुधन राह को डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि अन्य दो का इलाज पनियरा में जारी है।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने