Maharajganj : त्योहारों पर खलल डालने वालों की खैर नहीं -निचलौल CO

Thuthibari, Maharajganj : आगामी पर्व को लेकर कोतवाली पुलिस क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। शुक्रवार को ठूठीबारी कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी निचलौल शिव प्रताप सिंह और निचलौल एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रांत व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने कहा कि आने वाले पर्व दीपावली और छठ पर्व शांति के साथ मनाए जाएँ। पर्व में किसी भी प्रकार खलल डालने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना नजदीकी थाना से अनुमति के मूर्ति स्थापित और विसर्जन नहीं किया जाएगा और किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि पर ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध सूचना की तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

इस दौरान ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा, एसआई राजनरायन सिंह, अनूप यादव, मनोहर यादव, मृत्युंजय तिवारी, दिव्य प्रकाश, प्रधान कमलेश, बैजनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें