
Maharajganj: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ बाजार में बीती रात चोरों ने शिवांगी ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान का शटर फैलाकर दुकान के अंदर घुस गए और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर चंपत हो गए। रविवार की सुबह पड़ोसियों के सूचना पर पहुंचा दुकान मालिक दुकान के अंदर हुई भीषण चोरी की घटना देख आवक रह गया सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची सुनौली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दुकान स्वामी निखिल कुमार वर्मा, निवासी हमीद नगर नौतनवा ने बताया कि रोज की तरह वह शनिवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब 5:30 बजे पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर उठा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर देखा कि आलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि वह पहले से ही कर्ज में डूबा है और इस घटना ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, परंतु इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारी दहशत में हैं। पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर मौके की जांच की गई है,खुलासे के लिए सोनौली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/