Maharajganj : नदुआ बाजार में शराब दुकान से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Nadua Bazaar, Maharajganj : कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नदुआ बाजार स्थित मुख्य मार्ग पर बीती रात अज्ञात चोरों ने सरकारी देशी शराब की दुकान का ताला काटकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। चोर दुकान से 27 पेटी शराब और लगभग ढाई लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात भट्ठी के मुनीब पप्पू कुमार ने रोज की तरह रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला काटकर भीतर घुसकर शराब की पेटियां और नगदी चोरी कर ली। रविवार सुबह जब मुनीब दुकान पहुंचे तो फाटक खुला और ताला टूटा देखकर दंग रह गए। जांच करने पर पता चला कि 27 पेटी शराब और 2.50 लाख रुपये नगद गायब हैं। साथ ही चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़कर ले गए।

मुनीब ने तत्काल घटना की सूचना अपने मालिक और डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निर्भय कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस ने घटना स्थल से मिले आरी ब्लेड और टूटे कैमरे के अवशेष को कब्जे में लिया है। पूछताछ के लिए मुनीब को थाने ले जाकर पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी ली।

फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें