
- इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायन्स की बैठक सम्पन्न,नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
- दशरथ गुप्ता अध्यक्ष व जीवेश मिश्रा बने महासचिव
महराजगंज। सोमवार को इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायन्स की वार्षिक बैठक महाराजगंज नगर के एक्सल अकैडमी में संपन्न हुआ । बैठक में नई कार्यकारिणी कार्यकाणी का गठन हुआ जिसमे दशरथ गुप्ता को अध्यक्ष ,जीवेश मिश्रा को महासचिव, राज कुमार जयसवाल व रितेश त्रिपाठी को सचिव और अविनाश को कोषा अध्यक्ष सर्वसम्मित से चुना गया।
बैठक मे कई विद्यालय के प्रबंधको ने विद्यालय संचालन में आ रही वर्तमान चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। संगठन के संरक्षक सीजे थामस ने बैठक की अध्यक्षता की और अपने संम्बोधन में कहा की समाज के निमार्ण में विद्यालय की अहम भूमिका है, वर्तमान समय मे कुछ लोग शिक्षण कार्य की पवित्रता पर सवाल उठा रहे है जो की गलत है ।
संगठन के संरक्षक प्रणव गोपाल श्रीवास्तव ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की और अपने संबोधन में कहा की संगठन का उद्देश्य जनपद के सभी विद्यालयों को मज़बूती प्रदान करना है।उन्होंने कहा कि विद्यालय एक पवित्र स्थल है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण है ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष दशरथ गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौपी है,मेरा लक्ष्य संगठन को मजबूती प्रदान करना है और किसी भी विपरीत परिस्थिति में विद्यालय के साथ खड़ा रहना होगा। संगठन अपने वार्षिक योजना पर कार्य करते हुए प्रत्येक विद्यालय को मज़बूती देने का कार्य करेगा।
नव निर्वाचित महासचिव जीवेश मिश्रा ने संगठन के मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि जून महीने में पूरे जिले में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाई जाएगी और ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन होगा ।शासन के विभिन्न कार्यक्रम में संगठन अग्रणी भूमिका में रहेगा।उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय पर बेबुनियाद आरोप लगाकर अकारण उसे परेशान किया जाएगा तो उसकी लड़ाई संगठन पूरे मनोयोग से लड़ेगा।
उन्होंने बताया कि UDISE पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही है, एक ही विद्यालय में दो UDISE कोड आवंटित हो गया है जिसको एक करना जरूरी है ।विद्यालय के पास UDISE पोर्टल का एक्सेस पूरे वर्ष रहना चाहिए।
संगठन के नव निर्वाचित सचिव राजकुमार जयसवाल ने बताया कि पूरे जनपद में एक मानक तैयार करके हम सभी गाड़ी का किराया एक समान रखेंगे, जिसका अनुपालन हम सभी मिलकर करेंगे ।
बैठक में नीरज तिवारी ,सर्वेश मिश्रा ,जियाउल हक़ ,संतोष वर्मा अशोक मिश्रा , अभिषेक विश्वकर्मा ,आकर्ष श्रीवास्तव कुलदीप ,आशीष ,घनश्याम सिंह अमित उपाध्याय ,चंद्रशेखर पटेल सद्दाम हुसैन आदि प्रबंधक गण उपस्थित रहे।