
- चौकी के पास निजी वाहन और ई-रिक्शा बने अघोषित स्टैंड, नागरिकों में आक्रोश
Sonauli, Maharajganj : नेपाल सीमा से सटे सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात जाम अब स्थायी समस्या का रूप ले चुका है। सीमा पार करने वाले यात्रियों से लेकर स्थानीय नागरिक और व्यापारी तक रोजाना इस अव्यवस्था से सामना करना पड़ता हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था की मौजूदगी के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।नगर पंचायत वासियों का कहना है कि सोनौली चौकी के ठीक पास निजी वाहन और ई-रिक्शा चालक खुलेआम सवारियां भरते हैं। सड़क पर रुककर सवारियां बैठाने से मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो जाता है और कुछ ही मिनटों में लंबा जाम लग जाता है।
ई-रिक्शा चालकों ने तो इस स्थान को अघोषित स्टैंड बना लिया है, जिससे चौकी के आसपास हमेशा भीड़ और अव्यवस्था बनी रहती है। नगरवासी अशोक और हेमंत कुमार का आरोप है कि प्रशासन की ढिलाई और अनदेखी के कारण यह समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। कई बार एम्बुलेंस, स्कूली वाहन और आपातकालीन सेवाएं भी जाम में फंस जाती हैं, जो सुरक्षा और जनहित के लिहाज से बेहद गंभीर चिंता का विषय है। स्थानीय व्यापारी शैलेन्द्र कहते हैं कि लगातार जाम से बाजार की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और ग्राहकों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है।
नागरिको ने मांग की है कि सोनौली चौकी के पास सवारियां भरने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, ई-रिक्शा के लिए अलग स्टैंड बनाया जाए, नो-पार्किंग ज़ोन लागू किया जाए और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सवाल यह है कि प्रशासन कब तक इस गंभीर समस्या पर ठोस कदम उठाने से बचता रहेगा?










