
Maharajganj : कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार टोला बेलहिया में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के 18 वर्षीय युवक मिथिलेश वर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में प्राथमिक विद्यालय के कमरे में लगे जंगले से फंदे के सहारे लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
विद्यालय में कार्यरत रसोइया ने सुबह करीब 10 बजे खाना बनाने के बाद जंगले की ओर नजर डाली तो उसने युवक को फंदे से झूलते देखा। घबराकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज भेज दिया। जांच के दौरान मृतक की जेब से एक एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक मिथिलेश वर्मा 18 वर्ष पुत्र रामप्रीत वर्मा ग्राम बागापार टोला बेलहिया निवासी था और सरदार वल्लभभाई पटेल कन्या इंटर कॉलेज कसमरिया में कक्षा 11 का छात्र था। शुक्रवार की रात वह घर पर भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। रात करीब एक बजे जब मां संगीता देवी कमरे में गईं, तो मिथिलेश वहां नहीं मिला। अगले दिन सुबह उसका शव विद्यालय में फंदे से लटका पाया गया।
परिवार के अनुसार, मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई मिथुन बीस दिन पहले रोज़गार की तलाश में बाहर गया था, जबकि पिता रामप्रीत वर्मा विदेश में काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बागापार चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल ने बताया कि मामले की संदिग्ध मृत्यु के रूप में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।










