
भास्कर ब्यूरो
- सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
- पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से लेकर कुशीनगर सिद्धार्थनगर सहित तमाम क्षेत्रों से जुटे है श्रद्धालु
सिसवा बाजार/ठूठीबारी महराजगंज: महराजगंज के भारत-नेपाल सीमा से सटे इटहिया पंचमुखी शिव धाम में शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला। यह दृश्य प्रातः 4:00 बजे से ही शुरू हो गया, जब दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे। विशेष रूप से नेपाल, बिहार और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। श्रद्धालु ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में संलग्न थे और जल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे।

इस विशेष दिन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारियां की थीं। मंदिर के आस-पास प्रमुख दस मार्गों पर बैरियर लगाए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जो लगातार भीड़ पर नजर रखे हुए थे। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड और 1.5 सेक्शन पीएसी (पुलिस सशस्त्र बल) की तैनाती भी की गई थी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।
मंदिर और आसपास के क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का भी सहारा लिया गया था, जिससे प्रशासन को हर पल की जानकारी मिलती रही और वे स्थिति पर निगरानी रखते रहे। इन उपायों ने प्रशासन को मंदिर में हो रही गतिविधियों की सही जानकारी दी और सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दी।
इसके अलावा, एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र गौतम, तहसीलदार निचलौल अमित सिंह और सीओ निचलौल अनुज सिंह लगातार चप्पे-चप्पे पर मॉनिटरिंग करते नजर आए। वे अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति का मूल्यांकन कर रहे थे और समय-समय पर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
सुबह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा। मंदिर के प्रांगण में आयोजित पूजा-अर्चना की माहौल बेहद भक्तिमय था। प्रशासन की कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण शिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ और श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ घर लौटे।