Maharajganj : राष्ट्रीय प्रेरणा उत्सव में जनपद की धूम, रुक्मणी और सत्यम करेंगे सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुति

भास्कर ब्यूरो

Chowk Bazar, Maharajganj : महराजगंज जनपद के लिए गर्व का क्षण है कि गुजरात के अहमदाबाद जिले के बडनगर स्थित उस विद्यालय में, जहाँ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी, आयोजित राष्ट्रीय प्रेरणा उत्सव में महराजगंज के दो प्रतिभाशाली छात्र चयनित हुए हैं। कार्यक्रम 6 से 13 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसमें दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा रुक्मणी और राजकीय हाई स्कूल रामपुर चकिया के कक्षा 10 के छात्र सत्यम जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये दोनों छात्र जनपद की सांस्कृतिक विरासत, लोक कला और माटी की खुशबू को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। अप्रैल 2024 में जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर दोनों का चयन हुआ था। प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को प्रशिक्षित करने का कार्य जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक भागीरथी पटेल ने किया।

प्रेरणा कार्यक्रम के नोडल एवं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार राय ने बताया कि चयनित छात्र जनपद की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच तक ले जाएंगे। छात्रों के संरक्षण हेतु दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की शिक्षिका पूनम सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के छात्रों का प्रतिभाग करना बड़ी उपलब्धि है।

इस उपलब्धि पर दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, भागीरथी पटेल तथा राजकीय हाई स्कूल रामपुर चकिया के प्रधानाध्यापक कृपाशंकर सहित जिले के शिक्षाविदों ने खुशी व्यक्त की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें