Maharajganj : उत्पीड़न एवं फर्जी दस्तावेज के सहारे निकालने के खिलाफ रसोइयां संघ ने किया प्रदर्शन

भास्कर ब्यूरो

Nichlaul, Maharajganj : निचलौल में मध्यान भोजन योजना में एम०डी०एम० बनाने हेतु पुरे ब्लाक में लगभग चार सौ से ऊपर अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग व सामान्य जाति के असहाय व विधवा महिला, पुरुष रसोइयाँ कार्यरत है, आये दिन जनसंख्या के आधार एवं फर्जी दस्तावेज के सहारे पूर्व से कार्यरत रसोइयों को निकाल कर उनका रोजी रोटी छिना जा रहा है, जबकि रसोइयाँ विद्यालय में काफी मेहनत कर सरकार के तमाम योजना में योगदान देती है, जैसे-आंगनबाड़ी तथा चुनाव के समय अधिकारी, कर्मचारी को बिना कुछ लिए पोलिंग बूथ पर भोजन बनाकर खिलाती है, इसके अलावा विद्यालय में तमाम सेवा लिया जाता है जो नियम विरुद्ध है, ऐसे कामगार रसोइयों को निकाल कर उनका उत्पीड़न किया जाता है, तथा कामगार रसोइयां भूखमरी के कगार पर चली जाती है, इस तरह क्षेत्र भर में निम्न प्रकार का समस्या है –

पाँच सूत्रीय मांग
1- यह कि ग्राम टिकुलहिया, टोला टोंगरी में प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत रसोइयाँ प्रभावती को फर्जी दस्तावेज के आधार पर निकलकर प्रधानाध्यापिका द्वारा उत्पीड़न किया गया है,
ऐसे दशा में फर्जी दस्तावेज का जाँच, पड़ताल कर फर्जीवाड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुये प्रभावती को सेवा में लिया जाय।
2- यह कि रसोइयों से प्रांगण एवं कमरे की सफाई न कराया जाय, जो नियम एवं शासनादेश के विरुद्ध है।
3- यह कि रसोइयों से कोटेदार के वहां से राशन न मंगवाया जाय एवं गेहूं पिसवाने ण भेजा जाय, यह काम रसोइयों का नहीं है।
4- यह कि रसोइयों का नगर सहकारी बैंक का खाता बंद करवाते हुए राष्ट्रकृत बैंक का ही खाता लगवाया जाय, क्योकि नगर सहकारी में उनका मानदेय समय से नहीं मिल पाता है तथा आंगनबाड़ी का पैसा भेजने में कठिनाई होती है ऐसा सी०डी०पी०ओ० का कहना है।
5- यह कि सभी रसोइयों को नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाय ताकि उनके पास एक प्रमाण पत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें