Maharajganj : पुल की टूटती रेलिंग बनी हादसे की चेतावनी, प्रशासन बेखबर

Kolhui, Maharajganj : जनपद के पश्चिमी छोर पर स्थित महुआ नाला पर बने पुल की रेलिंग टूटने से जनजीवन खतरे में है। राहगीर, भैंस-बकरी चराने वाले अक्सर पुल पर रुककर बढ़ते सैलाब का हाल देखते हैं। यह पुल राजपुर बुजुर्ग से धरैची होकर नवाडीह खुर्द, मैनहवा और सेमरहनी होते हुए सोनचिरैया तक जाने वाले मार्ग पर स्थित है। रेलिंग टूटने के कारण किसी भी समय 6 से 8 फीट नीचे नाले के पानी में गिरने का खतरा है।

प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी यह सड़क धरैची और सोनचिरैया तक जाती है। महुआ नाला पर लगभग दो दशक पहले बने इस पुल की रेलिंग पिछले 6 वर्षों से टूटी हुई है और अब गंभीर खतरा बन गई है। बकरी और भैंस चराने वाले तथा कुछ बच्चे नियमित रूप से पुल पर बैठकर बाढ़ का नजारा देखते हैं।

भारी बारिश और नेपाल से पानी आने के कारण घोंघी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिगिनिहा बैरियर तिराहा से खड़खोड़ा महुआ नाला तक करीब आधा दर्जन स्थानों पर नदी का पानी बढ़कर महुआ नाला में भर गया है, जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। स्थानीय किसान अक्सर इस टूटे पुल पर बैठकर अपने डूबे हुए खेतों को निहारते हैं।

किसानों हबीबुल्लाह, महेंद्र, गुलजार, रामानंद, रामकेवल और अब्दुल्लाह ने शासन प्रशासन से तत्काल इस पुल की टूटे हुए रेलिंग को दुरुस्त करने की मांग की है, अन्यथा किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें