
एकसड़वा, महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ-कम्हरिया बुजुर्ग मार्ग पर स्थित गुरचिहा एवं पकरडीहा गांव के मध्य पवह नाले के पुल का एप्रोच टूट जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।निरंतर उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवं क्षेत्रीय लोगों को उस पुल के एप्रोच टूटने से गिरने की आशंका से क्षेत्र वासी काफी परेशान हाल हैं।
क्षेत्र के गुरचिहा एवं पाकरडीहा गांव के बीच काफी गहरे पवन नाले के पुल का अप्रोच टूट जाने से यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है।इस पुल से होकर यात्रा करने वाले लोग दुर्घटना से आशंकित रहते हैं।पुल के पास गड्ढा बन जाने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
इस सड़क के पुल का अप्रोच सांसद, विधायक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भी है, फिर भी कोई मरम्मत न कराया जाना चिंता का विषय बना हुआ है। साइकिल व मोटरसाइकिल सवार हमेशा इस पर गिर कर चोटिल हो रहे हैं।वहीं ट्रैक्टर चालको के लिए जी का सांसत बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में महदेवा वसडीला के पूर्व प्रधान सच्चिदानंद पांडेय, दुर्गेश चौरसिया, लाला, ओमप्रकाश यादव, उमेश उपाध्याय, प्रमोद श्रीवास्तव लोगों ने शासन प्रशासन से तत्काल पुल का एप्रोच ठीक कराने की मांग की है। अन्यथा उक्त स्थान पर कोई बड़ी घटना घट सकती है।