
महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चौपरिया में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक चौकीदार का शव पुल के पास पाया गया। मृतक की पहचान अदालत 45 वर्ष के रूप में हुई, जो श्यामदेउरवा थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे।
मिली जानकारी के अनुसार, अदालत बुधवार शाम अपनी मोटरसाइकिल से परतावल बाजार सामान खरीदने गए थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने रिश्तेदारों से संपर्क कर उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार सुबह राहगीरों ने परतावल-पुरैना मार्ग पर चौपरिया से पहले पुल के पास शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। अदालत एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और भजन-कीर्तन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके चार संतानें हैं गौतम, सतन, अकालू और बेटी रंजना। बताया जा रहा है कि गौतम और रंजना की शादी नवंबर में तय थी। इस दुःखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल