महराजगंज : बिना वैध दस्तावेज के चल रहे मदरसे को तहसील प्रशासन ने किया सील

महराजगंज। जनपद स्थित भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के 10 किलोमीटर भारतीय सीमा क्षेत्र में बने बिना वैध दस्तावेजों पर चल रहे मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ सील की कार्यवाही जारी है। सोनौली नगर पंचायत स्थित जारा में पिछले 20 वर्षों से चल रहे मदरसा कादरिया अशरफुल उलूम को नौतनवा तहसील प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया है।

बताया जा रहा है यह मदरसा बिना वैध दस्तावेजों के चल रहा था इसके बाद प्रशासन के द्वारा सील की कार्यवाही की गई है,जारा के रहने वाले पूर्व प्रधान इरशाद खान ने बताया हल्का लेखपाल के द्वारा पूर्व में ही जिस जमीन पर मदरसा बना है उसका कागज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था लेकिन मदरसे के पास कोई भी वैध कागजात नहीं होने के चलते मदरसे को सील कर दिया गया है और बताया गया है मदरसे के नाम पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़े : दिल्ली में बारिश और आंधी ने तोड़ा 2008 का रिकॉर्ड, बना 125 साल का नया रिकॉर्ड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत